वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, कंपनी ने इसे 55.90 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज की बुकिंग 27 जुलाई से कंपनी की वेबसाइट पर शुरू की जायेगी, इसे 50,000 देकर बुक किया जा सकता है। पेट्रोल मॉडल के मुकाबले यह इलेक्ट्रिक मॉडल 11.40 लाख रुपये महंगी है, इसे कंपनी लोकली असेम्बल करने वाली है। अधिक जाननें के लिए यह वीडियो देखें।
यहां पढ़े: https://hindi.drivespark.com/four-wheelers/2022/volvo-xc40-recharge-launched-in-india-price-rs-55-90-lakh-features-range-details-022401.html
#VolvoXC40Recharge #ElectricCar